Follow Us:

शिमला: संजौली में पानी की अनदेखी, बेवजह बहाया जा रहा है हजारों लीटर पानी

पी. चंद |

शिमला में पानी की किल्लत के चलते लग़ातार सरकार और निगम प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। ये सवाल उठना भी लाजमी हैं, क्योंकि आए दिन निगम की अनदेखी और विभाग की लापरवाही सामने आ रही हैं। संजौली के स्टोरेज टैंक से हज़ारों लीटर पानी आउट लेट पाइप के जरिए बहाया जा रहा है, लेकिन न तो IPH विभाग और न ही निगम प्रशासन पर इसपर गंभीर है।

ऊपर दी गई वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पानी वेस्ट हो रहा है। हालांकि, अभी तक ये नहीं पता कि पाइप लिकेज़ है या फिर उसे बेवहज खोला गया है। साथ ही हजारों लीटर पानी बहने से घरों को भी ख़तरा बना हुआ है।

(विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)

ग़ौरतलब है कि एक ओर शिमला की जनता पानी के लिए तरस रही है तो वहीं दूसरी ओर प्रशासन की अनदेखी से हजारों लीटर पानी वेस्ट हो रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण संजौली के सबसे बड़े पानी भंडारण टैंक में देखने को मिला है।