दोपहर बाद ऊना में भी मौसम में कुछ बदलाव हुआ। तेज आंधी-तूफान के चलते आसमान में बादल छाने लगे हैं और उम्मीद है कि कुछ देर में बारिश हो सकती है। फिलहाल, यहां तेज तूफान का क़हर जारी है और इसके चलते सड़कों पर चली गाड़िया को भारी दिक्कतें आ रही हैं।
(विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)
इलाका प्लेन होने के चलते धूल-मिट्टी भरा तूफान गाड़ी चालकों के लिए अड़चने पैदा कर रहा है, जिसके चलते लोग सड़कों पर ही गाड़ियां खड़ी करने पर मजबूर हो रहे हैं। वहीं, मौसम में आए इस बदलाव से गर्मी से भी राहत मिली है और पारा भी 44 डिग्री से कुछ हद तक लुढ़का है। वहीं, बिलासपुर में तेज तूफान से पेड़ सड़क पर गिर गया है।