शिमला जिला के छैला में हुए बस हादसे की न्यायिक जांच की जाएगी। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने दुर्घटना के न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। इस बस एक्सिडेंट में 8 लोगों की मौत और 30 अन्य घायल हुए हैं।
परिवहन मंत्री हादसे से पीड़ित लोगों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जाहिर की है। उन्होंने इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचकर घायलों का हालचाल भी लिया। इस दौरान परिवहन मंत्री ने घायलों को हर संभव इलाज और सुविधा मुहैया कराने की बात कही।
मौके पर रेस्क्यू करने वाले के स्थानीय लोगों के मुताबिक बस हादसा स्टीयरिंगके सेंट्रल लॉक टूटने से हुआ। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना होने वाली बस को काफी अनुभवी ड्राइवर चला रहा था। उसे बेहतर ड्राइविंग के लिए पुरस्कार भी दिया जा चुका था।