Follow Us:

जल संकट को देखते हुए पर्यटन विभाग की खास मुहिम, ‘मिनरल वाटर’ बुझाएगा सैलानियों की प्यास

पी. चंद |

शिमला में पेयजल संकट को देखते हुए पर्यटकों के लिए पर्यटन विभाग आगे आया है। पर्यटकों को पहाड़ों की रानी शिमला में पानी की किल्लत न हो इसके लिए पर्यटन विभाग ने सस्ती दरों पर मिनरल वाटर मुहैया करवाने का फैसला लिया है।

पर्यटकों की सुविधा के लिए हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने शिमला में पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए गुफा-आशियान रेस्त्रां के बाहर ‘मिनरल वाटर’  का विशेष कांउटर लगाया है। इस कांउटर पर 15 रुपये प्रति लीटर की दर से पर्यटकों को पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। यहां पर पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी पानी दिया जा रहा है। फिलहाल ये पानी दो दिनों तक पर्यटकों और स्थानीय लोगों को दिया जाएगा लेकिन  अगर पानी का संकट ऐसे ही रहा तो आगे भी निगम ये पानी मुहैया करवाएगा।

पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक ने नगर निगम व जिला एवं स्थानीय प्रशासन को पर्यटन विकास निगम द्वारा उठाए जा रहे कदमों से अवगत करवाया है, जिससे कि पर्यटकों को माल रोड और रिज क्षेत्र के आस-पास पेयजल की असुविधा न हो।
 
पर्यटक कर्मचारी कृष्ण दास ने बताया कि प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने शिमला में पानी की समस्या और पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और नगर निगम के साथ मिलकर समस्या के समाधान के प्रयास किए गए हैं और पर्यटकों को सस्ते दामों पर पानी मुहैया करवाया जा रहा है।