Follow Us:

शिमला में नहीं थम रहा पानी को लेकर चला गतिरोध, पंथाघाटी में लोगों ने किया चक्का जाम

पी. चंद |

शिमला में पानी को लेकर चल रहा गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। पानी की मांग को लेकर जगह जगह धरने प्रदर्शन और चक्का जाम किया जा रहा है। शनिवार को भी शिमला के पंथाघाटी में पानी को लेकर लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया और चक्का जाम कर दिया। अब तो प्रशासन भी वहीं पानी दे रहा है जहां लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि शिमला में पानी के प्रबंधन की कितनी कमी है।

शिमला में पानी की किल्लत से लोग इतने परेशान हैं कि हाईकोर्ट के आदेशों को भी अनदेखा कर रहे हैं। क्योंकि शुक्रवार को कोर्ट ने पानी को लेकर हो रहे धरना प्रदर्शनों पर रोक लगा दी है। बावजूद इसके जनता पानी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है।

गौरतलब है कि शिमला में पानी का संकट इस कदर है कि हर आठवें दिन पानी नहीं आ रहा है। वहीं लोग दुकानों से मिनरल वॉटर खरीदकर काम चला रहे हैं। टूरिज्म और होटल व्यवसाय पर पानी की किल्लत का बुरा असर पड़ा है। कई होटल तो बंद हो गए हैं, वहीं जो होटल चल रहे हैं वहां पर पर्यटक पानी की किल्लत से झूज रहें हैं।