International Shivratri Festival 2025: अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2025 के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में देवता उप-समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार ने की। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव देव समागम का अनूठा पर्व है और मंडी जनपद के देवी-देवताओं को समर्पित है।
देवी-देवताओं के स्वागत के लिए समितियां गठित
डॉ. मदन कुमार ने बताया कि देवी-देवताओं के पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ स्वागत के लिए समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि देवताओं के ठहरने के स्थान पर बिजली, पानी और सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
महत्वपूर्ण निर्देश
- नगर निगम को संस्कृति सदन में अतिरिक्त कूड़ादान स्थापित करने के निर्देश दिए गए।
- पानी की टंकियों से व्यर्थ जल बहाव को रोकने के उपाय करने के निर्देश।
- विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए आवश्यक मरम्मत कार्य समय से पूरा करने का निर्देश।
- लोक निर्माण विभाग को निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने और सड़क किनारे पड़ी सामग्री हटाने का निर्देश।
एनएसएस स्वयंसेवकों की मदद से सफाई और जागरूकता अभियान
डॉ. मदन कुमार ने कहा कि देवताओं के ठहरने के स्थान पर सफाई व्यवस्था को बेहतर करने और लोगों को जागरूक करने के लिए एनएसएस स्वयंसेवकों की सेवाएं ली जाएंगी। साथ ही, देवताओं के ठहरने के स्थान पर सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया जाएगा।
शाही जलेब के दौरान देव परंपराओं का पालन अनिवार्य
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि महोत्सव के दौरान निकलने वाली शाही जलेब को निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत निकाला जाएगा और इसमें पारंपरिक देव परंपराओं का पालन अनिवार्य होगा। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।
सर्व देवता कमेटी ने की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
सर्व देवता कमेटी के अध्यक्ष शिव पाल शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और देवी-देवताओं एवं देवलुओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
बैठक में शामिल अधिकारी
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद, जिला राजस्व अधिकारी हरीश कुमार, अधिशाषी अभियंता (जल शक्ति विभाग) आर. के. सैणी, जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया सहित देवता उप-समिति के सरकारी व गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।