Follow Us:

शिमला में गहराया पेजयल संकट, मदद के लिए उतरी मिलिट्री

समाचार फर्स्ट |

 शिमला में पेयजल संकट गहरा गया है। ऐसी स्थिति में मदद के लिए सेना उतरी है। पानी की सप्लाई के लिए सेना के दो टैंकर लगाए गए हैं। सेना का 10 हजार लीटर क्षमता का एक टैंकर पटियाला तथा 10 हजार लीटर क्षमता का दूसरा टैंकर अंबाला से शिमला पहुंचा है।

अब सेना के ये टैंकर शिमला के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों की प्यास बुझाएंगे। टैंकरों में तैनात सेना के चार जवान अब शिमला के विभिन्न क्षेत्रों में पानी की सप्लाई कर रहे हैं। सेना के टैंकरों में जवानों के साथ स्थानीय पार्षद भी पानी वितरण करने वाले क्षेत्रों में जा रहे हैं।

(आगे की खबर के लिए स्क्रॉल करें)

शनिवार को शिमला के विकासनगर में सेना के जवानों ने टैंकरों से पानी की सप्लाई की। लोगों को लाइनों में व्यवस्थित करते हुए सेना के जवानों ने पानी का वितरण किया। स्थानीय लोग भी सेना के जवानों का भरपूर सहयोग कर रहे हैं।

शिमला शहर में जहां पानी की सप्लाई शेड्यूल नहीं हुई है, वहां पर सैना के जवान टैंकरों से पानी की सप्लाई करेंगे। जवान लगातार चौबीस घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। जब तक शिमला शहर में पानी की किल्लत दूर नहीं होगी, तब तक वे सहयोग करेंगे।