कांगड़ा के रे में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यहां पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज जनता की समस्या सुनने पहुंचे थे। पर यहां एक ऐसा वाक्या हुआ, जोकि काफी देर चर्चा का विषय रहा। कुछ लोग ये भी कहते सुने गए कि जब सरकारी महकमों का ये हाल है तो जनता की कौन सुनेगा।
हुआ यूं कि रे में कार्यक्रम के बाद जब शिक्षा मंत्री का काफिला वापस जाने लगा तो मंत्री की गाड़ी के आगे खड़ी एसडीएम की गाड़ी खराब हो गई। स्टार्ट करने पर भी शुरू नहीं हुई। फिर कुछ लोगों ने धक्का देकर गाड़ी को साइड किया। इस बात ने सम्बंधित प्रशासन की पोल खोल डाली है। हालांकि गाड़ी में एसडीएम नहीं बैठे हुए थे।
लोगों में इस बात की भी चर्चा थी कि हर साल लाखों रुपया गाड़ियों के रखरखाव पर खर्च होता है। फिर भी प्रशासन की गाड़ियों के ऐसे हाल हैं। पर कम से कम मंत्री के कार्यक्रम के चलते तो ऐसा नहीं होना चाहिए था।