Follow Us:

शिमला में पुलिसकर्मियों ने बांटी मिनरल वॉटर बोटल्स

पी. चंद |

शिमला में पानी की किल्लत को देखते हुए पुलिस ने भी लोगों को राहत देने के लिए अपना योगदान दिया है। रविवार को पुलिसवालों ने सभी थानों के बाहर और कई जगहों पर मिनरल वॉटर बोटल्स लोगों में बांटी। पुलिस विभाग की ओर से लोगों को राहत देने का प्रयास डीजीपी मरड़ी के आह्वान पर किया गया है।

इस संबंध में डीजीपी मरड़ी का कहना है कि शिमला में पानी की किल्लत को देखते हुए पुलिस भी अपना योगदान दे रही है। लोगों को राहत देने के लिए पुलिस हर समय तत्पर है। उम्मीद हैं कि इस परेशानी से जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। हालांकि, बोतलें बांटने से किसी के घरों में पूरी तरह सुविधाएं तो नहीं मिलेंगी, लेकिन लोगों को कुछ हद तक राहत मिलेगी।

(बाकी ख़बर विज्ञापन के नीचे…)

उधर, शिमला में पानी को लेकर सिचूएश्न जस से तस नहीं हो रही है। इसके लिए बकायदा स्कूल बंद रख़ने के निर्देश जारी हो चुके हैं। फिलहाल, निगम प्रशासन से लेकर सरकार पानी के लिए पूरी कोशिश में लगे हुए हैं और इसके चलते कई अवैध कनेक्शन तथा लीकेज़ की शिकायतें भी सामने आ रही हैं।