- भारी बारिश के कारण धर्मशाला में आज की पुलिस भर्ती रद्द, अब 7 मार्च को होगी आयोजित।
- अटल टनल रोहतांग सहित कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी, यातायात प्रभावित।
- मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, हिमाचल के कई जिलों में भारी हिमपात की चेतावनी।
हिमाचल में पर्वतीय क्षेत्रों में भारी हिमपात और बारिश का दौर जारी है। धर्मशाला में आज होने वाली पुलिस भर्ती भारी बारिश के कारण स्थगित कर दी गई है। अब इस भर्ती को 7 मार्च को आयोजित किया जाएगा। हालांकि, अगर मौसम अनुकूल रहा, तो कल से भर्ती प्रक्रिया तय समयानुसार जारी रहेगी।

इसी बीच, हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है। अटल टनल रोहतांग में भारी हिमपात के कारण वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। शिमला के नारकंडा और कुफरी में भी रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है, जिससे सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है। कई वाहन बर्फ में फंस गए, खासकर कुफरी और फागू के बीच।

शिमला पुलिस ने सावधानी से वाहन चलाने की सलाह दी है। वहीं, कांगड़ा, हमीरपुर, शिमला सहित अन्य क्षेत्रों में लगातार बारिश जारी है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कांगड़ा, कुल्लू, चंबा और मंडी के ऊंचे क्षेत्रों में भारी हिमपात की संभावना जताई है। शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर कल सुबह तक रहेगा, जिसके बाद यह कमजोर पड़ने लगेगा। इस बर्फबारी से पर्यटन स्थलों पर भी पर्यटकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। शिमला, मनाली, सोलंग नाला, डलहौजी और सिस्सू में भी अगले 24 घंटे में अच्छी बर्फबारी के आसार हैं।

कम बारिश से सूखे के हालात
हिमाचल में इस विंटर सीजन में 81% कम बारिश हुई है, जिससे कई क्षेत्रों में सूखे जैसे हालात बन गए हैं। एक जनवरी से 19 फरवरी तक सिर्फ 29.7 मिमी बारिश हुई, जबकि सामान्यत: 147.3 मिमी बारिश होनी चाहिए थी।
टूरिस्ट और स्थानीय लोगों के लिए एडवाइजरी
मौसम विभाग ने टूरिस्ट और स्थानीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। अधिक ऊंचे क्षेत्रों में नहीं जाने, बर्फीली सड़कों पर संभलकर वाहन चलाने और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।



