- विधायक चंद्रशेखर ने महाविद्यालयों में माइक्रो प्लानिंग के तहत नशे के खिलाफ अभियान चलाने का आह्वान किया
- वल्लभ महाविद्यालय मंडी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विद्यार्थियों को पुस्तकालय में अधिक समय देने की सलाह दी
- जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया
College Anti-Drug Campaign: धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ने महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को नशे से बचाने के लिए विशेष अभियान चलाने की आवश्यकता जताई है। उन्होंने कहा कि कॉलेजों में माइक्रो प्लानिंग के तहत छोटे-छोटे छात्र समूह बनाए जाएं, ताकि विद्यार्थी एक-दूसरे की गतिविधियों पर नजर रख सकें और किसी भी अवांछित गतिविधि की जानकारी शिक्षकों तक पहुंचा सकें। विधायक चंद्रशेखर वल्लभ महाविद्यालय मंडी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

विद्यार्थियों को नशे से बचाने की पहल
उन्होंने कहा कि युवाओं को असामाजिक तत्वों से बचाने के लिए प्रदेश सरकार सख्त कदम उठा रही है। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने और अपनी ऊर्जा शिक्षा एवं कौशल विकास में लगाने का आह्वान किया।

पुस्तकों को सबसे अच्छा मित्र बनाने की सलाह
विधायक ने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक समय पुस्तकालय में बिताने की सलाह दी और कहा कि जिसके पास सबसे अधिक ज्ञान होता है, वही जीवन में सफल होता है। उन्होंने कहा कि पुस्तकें हमारे सच्चे मित्र हैं और जो इन्हें अपना मित्र बना लेता है, वह जीवन में सफलता प्राप्त करता है।
जलवायु परिवर्तन पर चिंता
विधायक ने बदलते जलवायु परिवर्तन पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जब वह स्वयं इस महाविद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे, तब वैज्ञानिकों ने जलवायु परिवर्तन को लेकर आगाह किया था और अब हम इसके परिणाम भुगत रहे हैं। उन्होंने जलवायु संतुलन बनाए रखने के लिए सामूहिक प्रयास करने की अपील की।
विद्यार्थियों को सम्मानित किया
इस अवसर पर शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक, एनसीसी और एनएसएस गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही कॉलेज एलुमनी एसोसिएशन की हैंडबुक का विमोचन भी किया गया।
प्रधानाचार्य और एससीए प्रतिनिधियों का योगदान
कार्यक्रम में कॉलेज की प्रधानाचार्य सुरीना शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन रिपोर्ट प्रस्तुत की, जबकि एससीए अध्यक्ष किरणा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। समारोह में कॉलेज के विद्यार्थियों के अलावा शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाफ भी उपस्थित रहा।



