लाहौल घाटी के कोकसर से 8 किलोमीटर दूर तेलिंग नाले में बाढ़ आने से सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया। मंगलवार शाम को नाले में आई बाढ़ से दोनों ओर सैंकड़ों पर्यटक वाहन फंस गए हैं। बीआरओ मार्ग बहाली में जुटा हुआ है लेकिन, अभी तक सड़क बहाल नहीं हो सकी है।
मंगलवार को हालांकि सैलानियों के लिए रोहतांग दर्रा बंद था लेकिन लेह सहित स्पीति मार्ग में वाहनों की आवाजाही जारी थी। कोकसर से 8 किलोमीटर दूर तेलिंग नाले में शाम 5 बजे अचानक पानी बढ़ गया, जिसने कुछ ही पलों में बाढ़ का रूप ले लिया। बाढ़ आने से मनाली से लेह जा रहे सैंकड़ों सैलानी कोकसर में फंस गए हैं जबकि लेह से मनाली आ रहे सैंकड़ों सैलानी केलांग और सिस्सु के बीच फंसे हुए हैं।
(आगे की ख़बर के लिए नीचे स्क्रॉल करें)…
एसपी लाहौल-स्पीति राजेश धर्माणी ने बताया कि बाढ़ आने से मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया है। उन्होंने बताया कि सैलानियों को कोकसर और केलांग में रोका जा रहा है ताकि उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि सैंकड़ों पर्यटक नाले में बाढ़ आने से इधर-उधर फंस गए हैं। बीआरओ के कमांडर कर्नल एके अवस्थी ने बताया कि बाढ़ से सड़क का कुछ हिस्सा बह गया है। बीआरओ मार्ग बहाली में जुटा हुआ है।