कांगड़ा के देहरा में वन विभाग के अंदर आते इलाके में पेड़ कटान का मामला सामने आया है। यहां भटोली फकोरियां जगह में कई पेड़ों पर कटे हुए मिले हैं, जिसकी विभाग को ख़बर तक नहीं थी। सूचना मिलने पर विभाग ने मौके पर जाकर देखा, जहां कई पुराने और ताज़ा पेड़ कटे मिले। हालांकि, ये पेड़ काटे गए हैं या फिर तूफान से गिरे हैं, इसपर कुछ साफ नहीं हो पाया है।
जानकारी के मुताबिक, ये पेड़ों की कटाई वन विभाग वाइल्ड लाइफ विंग पौंग लेक के तहत आते इलाके में हुई है। विभाग का कहना है कि इसपर जांच की जाएगी और जो दोषी पाया गया, उसपर कड़ी कार्रवाई होगी। डीएफओ वाइल्ड लाइफ हमीरपुर ने कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी और जो भी दोषी हैं, चाहे वे फिर विभाग के क्यों न हों उन्हें बख़्शा नहीं जाएगा।
(विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)
ग़ौरतलब है कि पेड़ तूफान से गिरे हों या नहीं, लेकिन वाइल्ट लाइफ के नियमों के तहत उन्हें न ही निलाम किया जाता है और न ही काटा जाता है। यदि पेड़ पड़ा हुआ सड़ जाए तो उससे छोटे-छोटे जीव पैदा होंगे, जो पक्षियों का खाना बनता है।