- गैंगरेप केस में आज कसौली कोर्ट में सुनवाई, पीड़िता पेश नहीं हुई
- कोर्ट ने महिला को दोबारा समन भेजने के आदेश दिए, अगली सुनवाई 12 मार्च को होगी
- पुलिस को रेप के साक्ष्य नहीं मिले, क्लोजर रिपोर्ट पर कोर्ट लेगा फैसला
Baroli-Rocky Gangrape Case: हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ दर्ज गैंगरेप केस में आज कसौली कोर्ट में सुनवाई हुई। मगर, पीड़िता अदालत में पेश नहीं हुई। अब अगली सुनवाई 12 मार्च को होगी, जिसमें पीड़िता के बयान कलमबद्ध किए जाएंगे। कोर्ट ने महिला को दोबारा समन जारी करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस ने कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दायर की है, जिसमें कहा गया है कि जांच में रेप के साक्ष्य नहीं मिले। पुलिस ने बताया कि होटल से कोई सीसीटीवी फुटेज, शराब के गिलास या अन्य सबूत नहीं मिल पाए। इसके अलावा, महिला ने मेडिकल जांच भी नहीं करवाई।
केस का अब तक का घटनाक्रम
🔹 13 दिसंबर 2024 – पीड़िता ने कसौली पुलिस थाने में गैंगरेप की एफआईआर दर्ज करवाई।
🔹 14 जनवरी 2025 – एफआईआर की कॉपी सामने आई।
🔹 18 फरवरी 2025 – कोर्ट ने महिला को समन जारी किया, मगर वह नहीं पहुंची।
🔹 6 मार्च 2025 – महिला दोबारा कोर्ट में पेश नहीं हुई, अब उसे नए पते पर समन भेजा जाएगा।
🔹 12 मार्च 2025 – अगली सुनवाई होगी, जिसमें पीड़िता के बयान दर्ज किए जाएंगे।
हनीट्रैप केस से जुड़ा मामला
इस केस की जांच के दौरान पंचकूला पुलिस ने रेप पीड़िता, उसकी सहेली और भाजपा नेता अमित बिंदल के खिलाफ हनीट्रैप की एफआईआर दर्ज की। इसके बाद महिला को गिरफ्तार भी किया गया। अब सबकी नजरें कसौली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिस पर अदालत जल्द फैसला ले सकती है।



