-
कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा ने उद्यमी पवित्र खंडेलवाल से उदयपुर में की भव्य शादी।
- पवित्र खंडेलवाल ‘ऑल्ट फूड्स’ कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य वित्तीय अधिकारी हैं।
- आशीर्वाद समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, पूर्व राष्ट्रपति कोविंद सहित कई दिग्गज हुए शामिल।
Kumar Vishwas daughter wedding: हिंदी जगत के प्रसिद्ध कवि और पूर्व आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा का विवाह उद्यमी पवित्र खंडेलवाल से बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। यह विवाह समारोह उदयपुर के लीला पैलेस में आयोजित किया गया, जिसमें राजनीति, साहित्य और बिजनेस जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं।
कौन हैं पवित्र खंडेलवाल?
पवित्र खंडेलवाल ‘ऑल्ट फूड्स’ कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) हैं। यह कंपनी पौध-आधारित दूध और अन्य डेयरी उत्पादों का निर्माण करती है। पवित्र ने अपनी उच्च शिक्षा इंग्लैंड के वारविक बिजनेस स्कूल से बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातक डिग्री प्राप्त की है।
अग्रता शर्मा की शिक्षा और करियर
अग्रता ने अपनी स्कूली शिक्षा गाजियाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरी की और फिर वारविक यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातक किया। इसके बाद उन्होंने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर्स की डिग्री हासिल की। वर्तमान में वे ‘डिजिटल खिड़की’ नामक एक मार्केटिंग कंपनी की डायरेक्टर हैं।
भव्य आशीर्वाद समारोह
शादी के बाद दिल्ली के अशोका होटल में 5 मार्च को नवविवाहित जोड़े के लिए आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस भव्य विवाह और आशीर्वाद समारोह के जरिए कुमार विश्वास का परिवार और खंडेलवाल परिवार पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है।