Follow Us:

हमीरपुर के करहा गांव के रोहित चंदेल बने इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट, गांव में खुशी की लहर

 

  • परिवार में पहले भी कई लोग सेना में रह चुके, रोहित ने पांच बार प्रयास के बाद पाई सफलता।
  • गांव के लोगों ने बैंड-बाजे के साथ किया भव्य स्वागत, परिजनों ने जताई गर्व की भावना।


Indian Army Lieutenant Rohit Chandel: हमीरपुर जिले के करहा गांव के रोहित चंदेल ने इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बनकर अपने गांव और परिवार का नाम रोशन किया है। बचपन से ही सेना में जाने का सपना देखने वाले रोहित की मेहनत रंग लाई और अब वे देश की सेवा के लिए तैयार हैं। उनके गांव पहुंचने पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। बैंड-बाजे के साथ उन्हें गांव लाया गया, जहां परिवार और ग्रामीणों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया।

रोहित चंदेल ने बताया कि इस सफलता के लिए उन्होंने चार वर्षों तक कड़ी मेहनत की और पांच बार प्रयास करने के बाद कमीशन पास किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए और कड़ी मेहनत से सपनों को साकार करना चाहिए। उनका कहना है कि सेना में जाने की प्रेरणा उन्हें अपने परिवार से मिली, क्योंकि उनके दादा, पिता और ताऊ सभी सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

परिवार के सदस्यों ने रोहित की उपलब्धि पर गर्व जताया। पिता प्रदीप सिंह, जो इंडियन नेवी में कार्यरत हैं, ने कहा कि यह उनके लिए गर्व का क्षण है। उनकी दादी कौशल्या देवी और बुआ संतोष कुमारी ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि रोहित बचपन से ही देश सेवा का सपना देखता था, जो अब पूरा हुआ है।

ग्राम पंचायत कोट गांव के करहा से लेफ्टिनेंट बनने वाले रोहित पहले युवा हैं। इसी कारण पूरे गांव में जश्न का माहौल है। रोहित की मां निशा देवी ने कहा कि परेड में सभी कैडेट्स को देखकर गर्व महसूस हुआ और वे चाहती हैं कि गांव के अन्य युवा भी सेना में शामिल होकर देश सेवा करें। हमीरपुर जिला, जिसे वीरभूमि के नाम से जाना जाता है, एक बार फिर सेना में अपना प्रतिनिधि भेजने पर गर्व महसूस कर रहा है।