Follow Us:

3 IAS समेत 5 HPAS अधिकारियों में फेरबदल, कईयों के तबादले

पी. चंद |

सरकार ने फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। गुरुवार को सरकार ने 5 HPAS अधिकारियों समेत 3 IAS अधिकारियों के तबादले और फेरबदल किए हैं। साथ ही 2 HAS अधिकारियों के ट्रांसफर्स कैंसिल किए गए हैं, जबकि 1 HPS अधिकारी का तबादला हुआ है।

HPAS अधिकारियों की सूची…

  • जॉइंट सेक्रेटरी वीरेंद्र शर्मा(अरबन डिवल्पमेंट) शिमला को सौंपा एडिशनल डॉयरेक्टर का अतिरिक्त कार्यभार
  • एडिशनल डॉयरेक्टर किशोरी लाल नरेचौक, मंडी को सौंपा सब डिविजनल ऑफिसर बल्ह का अतिरिक्त कार्यभार
  • टूरिस्ज़म डिवल्पमेंट ऑफिसर पंकज शर्मा मंडी को सौंपा जॉइंट डॉयरेक्टर(लाल बहादुर मेडिकल कॉलेज) का अतिरिक्त कार्यभार
  • कुलदीप सिंह पटियाल को सब डिविजनल ऑफिसर फतेहपुर कांगड़ा को AC टू DC मंडी लगाया है, जो पंकज शर्मा से रिलिव किया गया है
  • सुरेंद्र ठाकुर को सब डिविजनल ऑफिसर पांगी से नूरपुर कांगड़ा लगाया

3 IAS को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार…

  • निपुल जिंदल स्पेशल सेक्रेटरी को सौंपा CEO(राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना) का अतिरिक्त कार्यभार
  • आशुतोश गर्ग स्पेशल सेक्रेटरी को सौंपा CEO(HIMURJA) का कार्यभार, साथ ही अजय शर्मा को इस अतिरिक्त कार्यभार से रिलीव किया
  • अरिधंम चौधरी स्पेशल सेक्रेटरी को सौंपा मैनेजिंग डॉयरेक्टर(माइनोरिटी फाइनेंस एंड डिवल्पमेंट कॉरपोरेशन शिमला) का अतिरिक्त कार्यभार

2 HPAS के ट्रांसफर कैंसिल

  • विशाल शर्मा को कांगड़ा से हमीरपुर AC टू DC लगाया था, जो कैंसिल हो गया
  • बलवान चंद जो सब डिविजनल ऑफिसर से नूरपुर भेजे गए थे, कैंसिल हुआ

1 HPSS अधिकारी का ट्रांसफर

  • सरकार ने HPS नवनीत कपूर डिप्टी सेक्रेटरी(सोशल जस्टिस एंड एम्पॉवरमेंट) शिमला भेजा है। इससे पहले वे डिप्टी सेक्रेटरी(टाउन एंड कंट्री प्लानिंग) थे।