कोटखाई रेप-मर्डर से जुड़े सूरज हत्याकांड में पुलिस की एसआईटी टीम शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट में पेश हुई। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद मामले में अगली सुनवाई 22 जून तक के लिए टाल दी है।
कोर्ट में सीबीआई के वकील ने कहा कि वॉयस सैंपल का चालान जुलाई तक पेश किया जाएगा। हालांकि, इस दौरान आईजी जैदी ने वॉयस सैंपल की मिली कॉपी पर सवाल खड़े किए। जैदी ने कहा कि वॉयस सैंपल की जो कॉपी उन्हें दी गई है, उसमें रोमन अंक लिखे गए हैं। जबकि, यह हिंदी में होना चाहिए।
सुनवाई के दौरान एसआईटी टीम को अपनी दलील बेहतर ढंग से पेश करने के लिए अदालत ने वकील हायर करने की बात कही। जस्टिस वीरेंद्र ठाकुर ने कहा एसआईटी की टीम अपनी पैरवी के लिए वकील कर ले। अगर शिमला का कोई भी वकील उनका केस नहीं लड़ता तो वे कहीं और से वकील कर सकते हैं।
गौरतलब है कि शिमला बार एसोसिएशन के एतराज के बात गुड़िया मामले में कोई भी वकील एसआईटी टीम का केस नही लड़ रहा है।