Follow Us:

कांगड़ा: ख़बर लगने के बाद हरक़त में आया विभाग, व्यक्ति के घर से बरामद की अवैध लकड़ी

मृत्युंजय पुरी |

कांगड़ा के देहरा में पेड़ कटान का मामला सामने आने के बाद विभाग भी हरक़त में आ गया है। शुक्रवार को टीम ने भटोली-फकोरियां में एक व्यक्ति के घर से अवैध लकड़ी बरामद की है। विभाग ने लकड़ी को कब्जे में ले लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

ख़बर लगने के एक दिन बाद ही लकड़ी का बरामद होना और उक्त व्यक्ति पर किसी प्रकार का मामला दर्ज न होना कई सवाल खड़े कर रहा है। डीएफओ वाइल्ड लाइफ हमीरपुर कृष्ण कुमार ने लकड़ी बरामद होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि रिकवरी कैसे हुई इस बात की जानकारी रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगी।

(ख़बर के लिए नीचे स्क्रॉल करें…)

ग़ौरतलब है कि देहरा के भटोली-फकोरियां एरिया में दर्जनों कटे पेड़ मिले थे, जिसकी विभाग को ख़बर तक नहीं थी। सूचना मिलने के बाद विभाग हरक़त में आया और अब एक व्यक्ति के घर से अवैध लकड़ी बरामद की गई है। कहा तो ये भी जा रहा है कि इस सारे मामले में लिपापोती की जा रही है, जिसके चलते मामले का पूरा सच सामने नहीं आ रहा है।