Follow Us:

राजधानी के बाद चंबा में पानी के किल्लत, गांव के लोगों ने ADC को सौंपा ज्ञापन

मृत्युंजय पुरी |

राजधानी के बाद प्रदेश के बाकी हिस्सों में पानी का संकट गहराने लगा है। चंबा जिला के मऊगा गांव में इनदिनों पेयजल की समस्या बनी हुई है और लोगों को पीने का पानी लाने के लिए क़रीब 10 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। यहां तक की हेडपंप भी काफी समय से ख़राब पड़े हैं, जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी आ रही है।

(विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)

इसी संदर्भ में गांव के लोगों ने एडीसी चंबा को ज्ञापन भी सौंपा और उनकी मांग न माने जाने पर अनशन की भी धमकी दी। गांव के लोगों के कहना है कि पिछले काफी समय से उनके गांव में पेयजल की समस्या बनी हुई है। इसके लिए बकायदा कई दफा विभाग से भी निवेदन किया गया, लेकिन अभी तक कोई विचार इसपर नहीं किया गया। यहां तक विभाग से हेडपंप भी ठीक करवाने को कहा गया, लेकिन विभाग इसपर भी कोई ग़ौर नहीं कर रहा।