हिमाचल में भूकंप के तेज झटके, होली की रात दहशत में लोग

|

  • हिमाचल प्रदेश में होली की रात चंबा, मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति समेत प्रदेश भर में  5.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया

  • भूकंप के झटके तड़के 02:50 बजे आए, जिससे लोग घरों से बाहर निकलने को मजबूर हुए

  • भूकंप का केंद्र लद्दाख था और इसका असर पाकिस्तान तक महसूस किया गया



Himachal Pradesh Earthquake: हिमाचल प्रदेश में होली की रात धरती कांप उठी। चंबा, मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति समेत प्रदेश भर में  शुक्रवार  2:50 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 5.2 रिक्टर स्केल मापी गई। झटके इतने तेज थे कि लोग गहरी नींद से जाग गए और डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। चंबा जिले में भी हल्के झटके महसूस किए गए।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र लद्दाख था, और इसका प्रभाव पड़ोसी देश पाकिस्तान तक भी महसूस किया गया। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। हालांकि, भूकंप के झटकों से स्थानीय लोग दहशत में आ गए और पूरी रात जागकर बिताई।

भूकंप के कारण किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन विशेषज्ञों ने पहाड़ी क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी है। राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।