कुल्लू के प्राथमिक स्कूल कमांद में एक अध्यापक द्वारा तीसरी की छात्रा के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि छात्रा को पढ़ना नहीं आया तो अध्यापक ने उसकी पिटाई कर दी। कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने भी छात्रा से बातचीत की तो छात्रा ने खुलासा किया कि स्कूल के अध्यापक ने उसे सवाल नहीं आने को लेकर पीटा और दीवार में पटका जिससे उसकी आंखों में चोटें आई।
छात्रा की मां छाया और पिता नारायण ने बताया कि बेटी की हालत खराब होता देख उसे अस्पताल लेकर आए और उसका उपचार चल रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार का कहना है कि छात्रा की पिटाई अध्यापक ने बर्बरतापूर्वक की है, यह मामला चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को पुलिस के समक्ष उठाएंगे और शीघ्र अति शीघ्र कड़ी कार्रवाई के लिए कहेंगे। वहीं, एएसपी कुल्लू निश्चिंत सिंह नेगी का कहना है कि भुंतर थाने में तैनात पुलिस कर्मियों को इस मामले की छानबीन करने के आदेश जारी कर दिए हैं।