कुल्लू जिले के कमांद प्रायमरी स्कूल में तीसरी क्लास की एक बच्ची के साथ बेरहमी पिटाई करने के आरोपी टीचर के खिलाफ शनिवार को FIR दर्ज हुई। पुलिस ने पीड़ित बच्ची और परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी टीचर चमन के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। टीचर के खिलाफ 323 आईपीसी 75, 82 जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी टीचर अभी फरार है। पुलिस दो बार उसके गांव में दबिश भी दे चुकी है।
गौरतलब है कि कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने भी छात्रा से बातचीत की तो छात्रा ने खुलासा किया था कि स्कूल के टीचर ने उसे सवाल नहीं आने को लेकर पीटा और दीवार में पटका जिससे उसकी आंखों में चोटें आई।
पीड़ित 9 साल की बच्ची ललिता का अस्पताल में इलाज चल रहा है। एएसपी कुल्लू निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि डाक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर मामले में छानबीन की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखा कर जांच करेगी, जिसमें स्कूल प्रबंधन और बच्चों से भी बयान लिए जाएंगे। इस मामले में जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।