● ऋषभ पंत की कप्तानी और प्रदर्शन दोनों रहे निराशाजनक, लखनऊ को मिली करारी हार
● 6 गेंदों में शून्य पर आउट, स्टंपिंग और रन आउट के मौके गंवाए
● 27 करोड़ के खिलाड़ी से उम्मीदें थीं ऊंची, लेकिन फैसले पड़े भारी
IPL 2025 Rishabh Pant: आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 210 रनों का लक्ष्य देते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की। हालांकि, लखनऊ की हार के लिए सबसे ज्यादा चर्चा में रहे टीम के कप्तान ऋषभ पंत, जिनकी खराब कप्तानी और निराशाजनक प्रदर्शन के चलते टीम को यह झटका लगा। 27 करोड़ रुपये में खरीदे गए पंत महज 6 गेंदों में शून्य पर आउट हो गए, और विकेटकीपर के तौर पर भी उन्होंने कई मौके गंवाए।
ऋषभ पंत की 4 बड़ी गलतियां
1. डक पर आउट
ऋषभ पंत को लखनऊ सुपरजायंट्स ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा। फैंस को उम्मीद थी कि वह लंबे छक्के लगाएंगे, लेकिन पंत 7 गेंद भी नहीं खेल सके और 6 गेंदों में शून्य पर आउट हो गए।
2. अहम रन आउट का मौका गंवाया
मैच के 10वें ओवर में, जब लखनऊ को एक महत्वपूर्ण विकेट की जरूरत थी, पंत ने ट्रिस्टन स्टब्स को रन आउट करने का आसान मौका छोड़ दिया। उस वक्त स्टब्स 12 रन पर थे, लेकिन बाद में उन्होंने 22 गेंदों पर 34 रन बनाए, जिससे दिल्ली को जीत की ओर बढ़ने में मदद मिली।
3. आखिरी ओवर में स्टंपिंग छोड़ी
दिल्ली को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 6 रन चाहिए थे और उनके पास केवल 1 विकेट बचा था। 19.1 ओवर में शाहबाज अहमद की गेंद पर मोहित शर्मा पूरी तरह चूक गए, लेकिन पंत ने स्टंपिंग करने का आसान मौका गंवा दिया। अगर पंत ने यहां विकेट ले लिया होता, तो लखनऊ मैच जीत सकता था।
4. गलत गेंदबाजी बदलाव
ऋषभ पंत की कप्तानी सवालों के घेरे में आ गई जब उन्होंने 18वां और 20वां ओवर स्पिनर्स को सौंप दिया।
-
18वें ओवर में रवि बिश्नोई ने 17 रन दे दिए।
-
20वें ओवर में शाहबाज अहमद 6 रन नहीं बचा पाए, और दिल्ली ने रोमांचक जीत दर्ज की।
फैंस और फ्रेंचाइज़ी नाराज
ऋषभ पंत की कप्तानी और उनके खेल को लेकर फैंस बेहद निराश नजर आए। लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने भी उनके प्रदर्शन पर नाराजगी जताई। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे के मैचों में पंत किस तरह सुधार करते हैं।