Follow Us:

शिमला: श्रम कानूनों को लेकर CITU ने किया महाधरने का ऐलान

पी. चंद |

शिमला में एक निजी होटल और रेस्टोरेंट में मजदूरों के शोषण को लेकर लम्बे अरसे से करीब डेढ़ सौ मजदूर हड़ताल पर है मजदूरो ने मालिक पर वितीय कुप्रबंधन के साथ न्यूनतम मजदूरी नहीं देने का आरोप है।

सीटू ने कहा कि सरकार और श्रम विभाग इस पर मौन बैठे हैं इसलिए आने वाले 18-19 जून को होटल के बाहर 36 घंटे का महापड़ाव करके उपायुक्त कार्यालय और श्रम कार्यालय का भी घेराव करेगी।

सीटू ने शिमला में एक निजी होटल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है सीटू ने होटल मालिक पर आरोप लगाया है होटल में मजदूरों से 14 घंटे काम करवाने के बाद भी मजदूरों को इपीएफ ,छुटियां,ओवरटाइम वेतन ,मेडिकल सुविधा और वेतन बढ़ोतरी जैसी सुविधाए नहीं दी जा रही है जो सरेआम श्रम कानूनों का उलंघन है।