मनाली-लेह मार्ग में जिंगजिंग बार में ग्लेश्यिर गिरने के कारण बंद हुए मार्ग को हालांकि बीआरओ ने बहाल कर दिया है। लेकिन, खतरा अभी टला नहीं है और नाले में ग्लेश्यिर के पिघल रहे पानी के साथ मलबा सड़क पर आना जारी है। बीआरओ ने इस घटनास्थल पर सड़क को बहाल करने के लिए मशीने तैनात कर रखी है और जैसे ही सड़क पर मलबा आ रहा है मशीने उसे हटाने का काम कर रही है।
फिलहाल, ग्लेश्यिर गिरने के कारण बंद हुए मनाली-लेह मार्ग को बहाल कर दिया है और फंसे वाहनों को यहां से आरपार कर दिया गया है। डीसी लाहौल स्पीति अश्विनी चौधरी ने बताया कि तापमान बढ़ने के कारण ग्लेश्यिरों के पिघने की रफ्तार तेज हो गई है।
आगे की ख़बर के लिए नीचे स्क्रॉल करें…)
लिहाजा इस नाले में भी पानी ज्यादा आ रहा है। जिससे ग्लेश्यिर के साथ साथ मलबा सड़क पर आना जारी है लेकिन, बीआरओ के जवान लगातार मार्ग को बहाल रखने के लिए अपनी मशीने तैनात किए हुए हैं। उन्होंने अपील की है कि लाहौल और लेह की ओर जाने वाले पर्यटक कोकसर व दारचा पुलिस चौकियों में अपना नाम व पता दर्ज करवाऐं ताकि किसी भी आपदा के समय राहत व बचाव कार्य में सुविधा हो सके।