हिमाचल प्रदेश केद्रीय विश्वविद्यालय पहले से ही स्थाई कैंपस के लिए तरस रहा है। हमेशा से सुरखियों में रहने वाला सीयू अब एक नए विवाद में फंसता नजर आ रहा है। मंगलवार को एक छात्रसंघ ने विभिन्न मुद्दों को लेकर रजिस्ट्रार का घेराव किया। इस दौरान संघ के कार्यकतार्ओं ने गैर शैक्षणिक पदों की नियुक्ति को लेकर धांधली के आरोप लगाए। छात्रसंघ ने आरोप लगाया कि 4 अलग-अलग विभागों के पदों पर की जा रही नियुक्ति के लिए सभी को एक जैसा प्रशन पत्र दिया गया, जो सीयू प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि कलर्क भर्ती का परिणाम 2 बार निकाला गया।
एक ही परीक्षा का परिणाम 2 बार निकालने से साफ पता चलता है कि, सीयू प्रशासन ने अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए यह सब ड्रामा रचा। वहीं ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों में हिमाचल के लोगों को छोड़कर अन्य राज्यों के लोगों को नियुक्त किया गया। उन्होंने कहा कि किसी अभ्यार्थी का चयन परीक्षा के माध्यम से अगर तकनीकी विभाग के लिए होता है तो उसे उस विभाग में नौकरी ना देकर किसी अन्य विभाग में नियुक्ति दी जाती है। छात्रसंघ का कहना है अधिकारियों ने जानबूझ कर विज्ञान विभाग में होने वाली नियुक्ति के लिए कला विभाग के अध्यापकों को बिठाया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सीयू प्रशासन जल्द इन ग़लतियों के ठीक नहीं करता तो छात्रसंघ उग्र आंदोलन करने से गुरेज नही करेगा।