Follow Us:

सोलन पुलिस का नशे के खिलाफ़ सबसे बड़ा वार, 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त

  • सोलन पुलिस का नशे के खिलाफ़ कड़ा प्रहार, 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त

  • 345 तस्कर गिरफ्तार, 50 बड़े नेटवर्क ध्वस्त, 120 अंतर्राज्यीय सप्लायर शिकंजे में

  • ‘रुस्तम योजना’ से युवाओं को जागरूक कर नशे की मांग कम करने का प्रयास


Solan Drug Bust: सोलन जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ़ अब तक का सबसे बड़ा अभियान चलाते हुए न केवल तस्करों को गिरफ्तार किया, बल्कि उनकी संपत्ति भी जब्त करने की ऐतिहासिक कार्रवाई की है। इस व्यापक अभियान के तहत 2023 से अब तक 157 मामलों में कार्रवाई करते हुए 345 तस्करों को गिरफ्तार किया गया

एसपी गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि “सोलन पुलिस का यह अभियान केवल गिरफ्तारी तक सीमित नहीं है, बल्कि नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है।” पहली बार वर्ष 2024 में तस्करों की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की गई, जिसमें अब तक 15 आरोपियों की 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

अंतर्राज्यीय तस्करों पर शिकंजा


एसपी गौरव सिंह के अनुसार, इस अभियान के तहत हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, असम समेत अन्य राज्यों से 120 से अधिक सप्लायर गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें 9 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, “हम केवल तस्करों को गिरफ्तार कर मामले बंद नहीं कर रहे, बल्कि उनकी संपत्ति जब्त कर उनकी पूरी सप्लाई चेन को ध्वस्त कर रहे हैं।”

50 बड़े नेटवर्क ध्वस्त, 26% तक घटी नशा तस्करी


सोलन पुलिस ने 50 बड़े अंतर्राज्यीय नशा तस्करी नेटवर्कों को ध्वस्त कर हजारों युवाओं को इस दलदल में जाने से बचाया है। इस सख्त कार्रवाई का असर यह हुआ है कि सोलन में नशा तस्करी के मामलों में 26% की कमी आई है।

‘रुस्तम योजना’ से युवाओं को जागरूक करने की पहल


नशा तस्करी पर नकेल कसने के साथ ही सोलन पुलिस ने रुस्तम योजना के तहत युवाओं और शिक्षण संस्थानों के छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने का अभियान भी शुरू किया है। इस पहल का उद्देश्य समाज में नशे की मांग को कम करना और युवाओं को नशे से दूर रखना है।

एसपी गौरव सिंह ने कहा, “यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सोलन पूरी तरह नशा मुक्त नहीं हो जाता।”