Follow Us:

प्रदेश में फिर बढ़ने लगा पारा, इस दिन से बिगड़ेगा मौसम

समाचार फर्स्ट |

प्रदेश में बारिश का दौर थमते ही दोबारा गर्मी बढ़ना शुरू हो गई है। मंगलवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 15 से 18 जून तक प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया है।

विभाग ने मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में बुधवार और वीरवार को भी बारिश होने के आसार जताए गए हैं। मंगलवार को राजधानी शिमला सहित पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहा। धूप खिलने से प्रदेश में गर्मी ने फिर बेहाल करना शुरू कर दिया है।
 
ये रहा तापमान

हमीरपुर 37.4, चंबा में 37.7, बिलासपुर में 36.4, भुंतर में 35.8, नाहन में 35.1, धर्मशाला में 31.8, शिमला में 27.7 कांगड़ा 39.5 और डलहौजी में 24.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।