Follow Us:

J&K: सांबा सेक्टर में एक असिस्टेंट कमांडेंट समेत चार जवान शहीद

समाचार फर्स्ट |

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नही आ रहा हैं। पाकिस्तान ने सीमा पर एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है और जम्‍मू-कश्‍मीर के सांबा सेक्टर की चमलियाल पोस्‍ट पर सीमा पार से फायरिंग की।फायरिंग में एक असिस्टेंट कमांडेंट समेत बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए हैं।

बुधवार सुबह पाकिस्तान की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर की गई गोलीबारी में पांच जवान घायल भी हुए हैं। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने इसकी जानकारी दी। शहीद जवानों में असिस्टेंट कमांडेंट जितेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर रजनीश, एएसआई रामनिवास और कांस्टेबल हंसराज शामिल हैं।

पिछले एक महीने में पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर का उलंघन किया है। पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। इसमें बीएसएफ के तीन अधिकारियों सहित छह सुरक्षा कर्मी शहीद हो चुके हैं, जबकि 10 जवन घायल हुए हैं।