कोटखाई गुड़िया मामले में एक बार फिर नया मोड़ आया है। शुक्रवार को हुई सुनवाई में आरोपी चरानी ने अपना गुनाह कबूल करने से इंकार कर दिया है। जज के सामने चरानी से साफ कहा कि मैं गुनाह नहीं मानता हूं और आगे केस लड़ना जारी रखूंगा। कोर्ट ने आरोपी के बयान के बाद सुनवाई को टाल दिया है और अब अगली सुनवाई 23 जून को होगी।
कोर्ट के मुताबिक, 23 जून से केस में रेगूलर गवाहियां जारी होंगी, क्योंकि इसमें कुल 62 गवाह हैं। वहीं, आरोपी निलू केस पर चार्ज लग चुका है, जिसके लिए उसके हस्ताक्षर लिए गए थे। ग़ौरतलब है कि गुड़िया केस में अभी तक सिर्फ एक आरोपी चरानी को पकड़ा गया है, जिसने अपने गुनाह कबूलने से इंकार कर दिया है। इसी के साथ सीबीआई की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं, कि क्या आरोपी को पकड़ने में कोई ढील बरती गई है…??