ऊना की स्माइली ने श्रीलंका में हुई मिस इंडिया यूनिवर्स प्रतियोगिता में रनर-अप का खिताब अपने नाम किया है। स्माइली ने श्रीलंका में अपनी अदाओं के जलवे इस तरह बिखेरे की देश सहित प्रदेश और जिला का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमका है। हालांकि, उन्होंने फाइनल कंटेस्टंट को भी पूरी तरह टक्कर दी, लेकिन उन्हें रनर अप से संतुष्टी करनी पड़ी।
स्माइली ने श्रीलंका में 11 जून से 14 जून तक आयोजित इस सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को प्रर्दशित किया। इससे पहले भी स्माइली मिस नार्थ इंडिया प्रतियोगिता में विजेता का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। स्माइली के पिता विदेश में नौकरी करते हैं, जबकि उनकी माता ब्यूटी सैलून चलाती हैं। स्माइली खुद कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं और उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता का दिया है।