Follow Us:

हमीरपुर रैली में स्वास्थ्य मंत्री ने फिर कही डॉक्टरों के पद भरने की बात, लेकिन कब…??

नवनीत बत्ता |

हमीरपुर की रैली में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने एक बार फिर डॉक्टरों की कमी को पूरा करने की बात कही है। परमार ने कहा कि आगामी दिनों में जल्द ही आयुर्वेदिक के 200 और डेंटल के 250 पदों को भरा जाएगा। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री ने ये साफ नहीं किया कि ये कमी आखिर कब तक पूरी की जाएगी।

दरअसल, मार्च महीने में ही कैबिनेट के फैसले में स्वास्थ्य संबंधी वैकेंसियों को भरने की मंजूरी दी गई थी। उस दौरान भी स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने यही बात दोहराई थी जो हमीरपुर की रैली में बोल रहे हैं। तीन महीने के बाद भी उनकी प्रॉग्रेस रिपोर्ट सिर्फ भाषणों में कैद है। जिन्हें वह बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और जनता के बीच साझा कर रहे हैं।

बिलासपुर समेत प्रदेश के तमाम अस्पतालों में काफी समय से डॉक्टरों की कमी चल रही है। कई दफा जनता इस पर विरोध भी कर चुकी है, लेकिन अभी तक पद भरने की कोई नोटिफिकेशन जारी तक नहीं हुई।

रैली में बोले परमार…

  • कई सालों को सपना हुआ पूरा, हमीरपुर को मिला डिग्री कॉलेज
  • बीजेपी ने साबित कर दिया कि वे जो कहते हैं, वे करते हैं
  • मुख्यमंत्री का संकल्प है- स्वस्थ, स्वच्छ, कुशल