नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के कमांडोज ने मनाली की 6001 मीटर ऊंचे देऊ टिब्बा चोटी को फतेह किया है। 12 महीने बर्फ से ढकी रहने वाली इस चोटी को एनएसजी के 20 सदस्यीय दल में से 16 लोगों ने फतह किया है।
एनएसजी दल के टेक्निकल एडवाइजर और टेक्निकल डायरेक्टर ब्रिगेडियर अशोक अभय ने बताया कि देऊ टिब्बा को पार करना एवरेस्ट के समीप पहुंचने के बराबर है। उन्होंने कहा कि इस चोटी को तकनीक के तहत फतह किया गया।
13 जून सुबह सात बजे 18 सदस्यों में से 16 सदस्य चोटी पर पहुंचे। इस दौरान एनएसजी कमांडो ने यहां जगह-जगह पड़ी गंदगी को भी साफ किया। उन्होंने कहा कि टीम को बर्फबारी और बारिश का भी सामना करना पड़ा। दल का अगला लक्ष्य एवरेस्ट है।
इसके लिए अगले वर्ष मई में कमांडो एवरेस्ट को फतह करने के लिए निकलेंगे। दल के लीडर जय प्रकाश ने बताया कि देउ टिब्बा से पहले दल ने 7135 मीटर माउनलून चोटी को अगस्त 2017 में फतह किया था। दल अब दिसंबर-जनवरी में विंटर ट्रेनिंग के लिए कश्मीर के गुलमर्ग में जाएगा। इसके बाद माउंट एवरेस्ट की तैयारियां शुरू की जाएगी।