Follow Us:

HRTC की पोल खोलने वाले चालक को विभाग ने किया निरस्त, सच बोलने की ये मिली सज़ा!

पी. चंद |

बीते शनिवार को नेरवा-चामुंडा रूट पर HRTC बस चालक का एक वीडियो प्रकाशित किया गया था, जिसमें चालक ने विभाग की सारी पोल खोल दी थी। अब विभाग ने उसपर कॉन्ट्रैक्ट चालक पर कार्रवाई करते हुए उसे निरस्त करने का नोटिस जारी कर दिया है। हालांकि, विभाग की ओर से ये दलील पेश की गई है कि चालक विपिन कुमार मौके से बस छोड़ भाग गया था।

लेकिन, वीडियो में साफ कहा गया था कि बस की ब्रेक फेल हो गई और उसे ड्राइवर विपिन ने साइड पर खड़ा कर दिया। जब वीडियो वायरल हुआ तो विभाग के कान भी खड़े हो गए और उन्होंने बस ठीक करने के बजाय उक्त चालक पर ये कार्रवाई कर डाली। जब से वीडियो वायरल हुआ है ड्राइवर विपिन से न तो संपर्क हो पा रहा है और न ही उनकी कोई ख़बर हैं।

यहां तक उक्त बस में बैठी सवारियों ने साफ कहा था कि उनके सामने सारा वाक्या हुआ और इसमें ड्राइवर की कोई भी ग़लती नहीं है। बस ब्रेक अचानक छोड़ जा रही है, जिस पर विभाग की लापरवाही है। देखें वीडियो…

इस वीडियो में बस में बैठी सवारियां साफ कह रही है कि चालक की सूझ-बूझ ने उन्हें बचाया है। लेकिन बावजूद इसके विभाग ने उच्च अधिकारियों पर कार्रवाई करने के बजाये अनुबंध चालक को झूठी दलील देकर हटाने का नोटिस जारी कर दिया। ये देखें पहले वाला वीडियो…