Follow Us:

हरनोटा पंचायत के वार्ड नंबर 6 में पांच दिनों से पानी की सप्लाई ठप, ग्रामीणों में भारी रोष

  • जवाली विधानसभा क्षेत्र के हरनोटा पंचायत में पिछले पांच दिनों से नहीं आ रहा पानी

  • 2500 की आबादी पीने के पानी से मोहताज, टैंकरों व बाहर से लाना पड़ रहा पानी

  • ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग को चेताया, घेराव की दी चेतावनी


ज्‍वाली,  दौलत चौहान:  हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की जवाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली हरनोटा पंचायत के वार्ड नंबर 6 में पिछले पांच दिनों से पीने के पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है, जिससे लगभग 2500 की आबादी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। जल संकट के चलते स्थानीय लोगों को कपड़े धोने, नहाने, खाना बनाने और पशुओं को पानी पिलाने तक में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि ग्रामीणों को दूर-दराज के क्षेत्रों से पानी लाना पड़ रहा है या फिर निजी टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ रहा है, जो हर किसी के बस की बात नहीं। सिर पर घड़े उठाकर महिलाओं और बुजुर्गों को पानी लाना मजबूरी बन गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय अधिकारी और सरकार पूरी तरह से लापरवाह बने हुए हैं और कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला है।

ग्रामीणों का गुस्सा अब फूटने की कगार पर है। गांववासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र जल आपूर्ति बहाल नहीं हुई, तो सभी लोग खाली बर्तन लेकर अधिशाषी अभियंता, जल शक्ति विभाग, जवाली के कार्यालय का घेराव करेंगे। उनका कहना है कि विभागीय निष्क्रियता और सरकारी उदासीनता के कारण आज आम जनता को बुनियादी ज़रूरत के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासी और पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि पानी की समस्या नई नहीं है, लेकिन इस बार विभाग की ओर से पूरी तरह से आंखें मूंद ली गई हैं, जिससे लोगों में गहरा आक्रोश पनप रहा है।