यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शहर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में दाखिल 63 बच्चों की मौत हो गई है। मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन खत्म होने से मासूमों ने तड़प-तड़प के दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन की सप्लाई खत्म होने के बारे में अधिकारियों को पहले ही बताया गया था। लेकिन, इस ओर ध्यान नहीं दिया गया और इतना दर्दनाक हादसा हो गया। हालांकि, अस्पताल अभी भी प्रशासन ने ऑक्सीजन की कमी से इंकार कर रहा है।
बताया जा रहा है कि अस्पताल में ऑक्सीजन मुहैया करने वाली कंपनी ने गुरुवार शाम को लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई ठप कर दी थी। फर्म ने अस्पताल की तरफ से बकाया 69 लाख रुपये नहीं मिलने पर ऑक्सीजन की सप्लाई रोक दी। शुक्रवार को सारे सिलेंडर भी खत्म हो गए। इंसेफेलाइटिस वार्ड में मरीजों ने दो घंटे तक अम्बू बैग का सहारा लिया। ऑक्सीजन की आपूर्ति से निपटने के लिए विभाग ने अधिकारियों को 3 और 10 अगस्त को कमी के बारे में सूचित किया था। पुष्पा सेल ने भुगतान नहीं होने पर आपूर्ति को बंद कर दिया था। खबरों के मुताबिक पिछले 5 दिनों में 63 बच्चों की मौत हो चुकी है।
जेपी नड्डा ने राज्य प्रशासन से मांगी रिपोर्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके की गहन जांच कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने वादा किया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दो मंत्रियों और हेल्थ मिनिस्टर सिद्धार्थ नाथ सिंह को मौके पर भेजा। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने राज्य प्रशासन से इस घटना की रिपोर्ट मांगी है।