Follow Us:

हिमाचल की विरासत और प्रकृति को पेंटिंग्स में उकेर लाए कलाकार

➤ शिमला के गेयटी थिएटर में ‘होराइजन टू एब्सट्रैक्शन’ चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित
➤ मुख्य अतिथि विधायक हरीश जनार्था ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया
➤ पंजाब और कर्नाटक के कलाकारों की पेंटिंग्स में हिमाचल की विरासत और प्रकृति झलकी

पराक्रम चंद, शिमला 



शिमला, हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी, सोमवार को एक अनूठे कला आयोजन की साक्षी बनी जब गेयटी थिएटर में ‘होराइजन टू एब्सट्रैक्शन’ नामक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का आयोजन पंजाब आर्ट सोसाइटी द्वारा किया गया, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आए कला प्रेमियों और चित्रकारों ने हिस्सा लिया।

प्रदर्शनी का उद्घाटन शिमला के शहरी विधायक हरीश जनार्था ने बतौर मुख्य अतिथि किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसी कला प्रदर्शनियां न केवल हिमाचल की सांस्कृतिक पहचान को मज़बूती देती हैं बल्कि अन्य राज्यों के कलाकारों के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान का मंच भी उपलब्ध कराती हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में हिमाचल की प्राकृतिक सुंदरता, हेरिटेज भवनों और जीवनशैली को बेहतरीन ढंग से कैनवस पर उतारा गया है।

विधायक हरीश जनार्था ने कलाकारों से आग्रह किया कि वे समय-समय पर शिक्षण संस्थानों में जाकर बच्चों को कला का प्रशिक्षण दें ताकि नई पीढ़ी में भी रचनात्मकता और सौंदर्यबोध विकसित हो सके। उन्होंने कहा कि शिमला जैसे शहरों में ऐसी प्रदर्शनियों को स्थायी रूप से आयोजित करने की दिशा में सरकार काम कर रही है।

इस कला प्रदर्शनी में पंजाब और कर्नाटक के कई नामचीन कलाकारों की रचनाएं प्रदर्शित की गई हैं, जिनमें रंगों और रूपों के माध्यम से आधुनिकता और परंपरा का सुंदर संगम देखने को मिला। पेंटिंग्स में हिमाचल के मंदिर, वादियां, औपनिवेशिक भवन, और स्थानीय जीवन की झलकियां मौजूद रहीं। कला प्रेमियों ने इन चित्रों की सराहना करते हुए कलाकारों से बातचीत भी की।

गेयटी थिएटर का यह आयोजन न केवल शिमला की कला संस्कृति को बढ़ावा देने वाला रहा, बल्कि यह आगंतुकों के लिए सौंदर्य और भावना से भरा अनुभव भी साबित हुआ।