शिमला में नशे के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। इस मैराथन को महानिदेशक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो न्यू दिल्ली अभय हरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौड़ में तकरीबन 2500 लोगों ने भाग लिया, जिसमें युवाओं, बच्चों के साथ-साथ बजुर्गो ने भी दौड़ लगाई। इसके आलावा रिज मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। दौड़ में जीते प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सम्मानित किया।
यह दौड़ तीन वर्गों में करवाई गई। इसमें 21.5 किमी की हाफ मैराथन थी जो कि रिज मैदान से मशोबरा फैयरलांज के समीप तक और वहां से वापस रिज मैदान तक हुई। 10 किमी की मिनी मैराथन रिज मैदान से संजौली और वहां से वापस शिमला रिज मैदान तक जबकि 3 किमी लंबी ड्रीम रन रिज मैदान से छोटा शिमला राजभवन तक थी।
हाफ मेराथन दौड़ आर्मी के जवान हेतराम ने जीती। मुख्यमंत्री ने हाफ मैराथन के विजेता को 25 हजार रुपए, मिनी मैराथन के विजेता को 11 हजार पुरस्कार देकर सम्मानित किया।