Follow Us:

फोर्टिस हॉस्पिटल कांगड़ा ने संस्थापक दिवस पर रक्तदान शिविर, समाजसेवा का संदेश दिया

➤ फोर्टिस हॉस्पिटल ने 13वां संस्थापक दिवस मनाया
➤ रक्तदान शिविर में नागरिकों और कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
➤ रक्तदान जागरूकता और जनसेवा का संदेश दिया गया


कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश। फोर्टिस हॉस्पिटल कांगड़ा ने अपने 13वें संस्थापक दिवस पर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को सार्थक करते हुए एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर बुद्धा चैरिटेबल ब्लड सेंटर के सहयोग से सम्पन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के नागरिकों, अस्पताल के कर्मचारियों और स्वयंसेवकों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर इस जनहितकारी पहल को सफल बनाया।

इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि रक्तदान का उद्देश्य केवल तत्काल जरूरतमंद मरीजों की सहायता करना ही नहीं, बल्कि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को भी बढ़ावा देना था। रक्तदाताओं ने कहा कि यह कार्य उन्हें आत्मसंतोष और गर्व का अनुभव कराता है, क्योंकि रक्त की एक यूनिट से किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।

फोर्टिस हॉस्पिटल कांगड़ा स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्टता के साथ-साथ सामाजिक सहभागिता के लिए लगातार प्रयासरत है। इस रक्तदान शिविर में अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और प्रशासनिक टीम ने सक्रिय योगदान दिया। उन्होंने रक्तदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका यह योगदान समाज में सेवा और करुणा की भावना को और प्रबल करता है।

अस्पताल प्रबंधन ने आगे कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार के जनकल्याणकारी आयोजनों का क्रम जारी रहेगा, ताकि स्वास्थ्य, समर्पण और सामुदायिक सहयोग के मजबूत रिश्तों को और सुदृढ़ किया जा सके।

रक्तदान शिविर के सफल आयोजन ने यह सिद्ध किया कि सामाजिक जिम्मेदारी निभाना किसी संस्था की पहचान का अभिन्न अंग होता है।