हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर की सरकार बने 6 महीने का समय हो चुका है। लेकिन, बीजेपी के एक विधायक को सरकारी मकान नसीब नही हो पाया है। ये विधायक विधानसभा से लेकर सचिवालय तक के चक्कर काट रहा है, बाबजूद इसके इनकी अपनी ही सरकार में कोई सूनवाई नही हो रही है। यहाँ तक कि मुख्यमंत्री से भी सरकारी मकान की गुहार लगा चुके है।
विधायक कांगड़ा जिला के है और पहली बार चुनकर विधानसभा पहुंचे है। वह 6 महीने से मकान की तलाश में परेशान है, कभी एक विश्राम गृह में रुकते है तो कभी दूसरे, लेकिन सुनने वाला कोई नही। परेशान होकर विधायक यहां तक कह रहे है कि वह अपना विधायक पद ही छोड़ देंगे। जानकरी के अनुसार विधायक महोदय को मेट्रोपोल में मकान अलॉट हुआ था लेकिन उसकी खस्ता हालात के चलते उन्होंने सरकार से इसको बदलने की गुहार लगाई थी। लेकिन अभी तक कुछ नही हो पाया है।