Follow Us:

हिमाचल में इस दिन दस्तक देने वाला है मानसून, जमकर बरसेंगे बदरा

पी. चंद |

प्रदेश में इसी हफ्ते मानसून दस्तक दे सकता है। 28 जून से दो जुलाई के बीच इसके आसार बन रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में मंगलवार और पूरे प्रदेश में बुधवार से मौसम बदलेगा। 28 और 29 जून को प्रदेश के विभिन्न भागों में भारी बारिश और अंधड़ की चेतावनी जारी की गई है। एक जुलाई तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान है।

सोमवार को राजधानी शिमला समेत अधिकांश इलाकों में मौसम साफ रहा। तेज धूप के चलते सूबे के अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

ऊना में 41.4, बिलासपुर में 39.8, कांगड़ा में 37.5, चंबा में 37.3, हमीरपुर में 36.6, सुंदरनगर में 36.4, भुंतर में 36.2, नाहन में 34.7, धर्मशाला में 32.4, शिमला में 27.1, कल्पा में 26.0 और डलहौजी में 24.3 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।