Follow Us:

कैबिनेट बैठक: सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, शिक्षकों के 1880 पद भरने को मिली मंजूरी

पी. चंद |

जयराम सरकार की कैबिनेट बैठक करीब 3 घंटे बाद ख़त्म हो चुकी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक के कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में शिक्षा विभाग में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों को भरने पर अहम फैंसला लिया गया। कैबिनेट ने पीजीटी के 1036 और जेबीटी के 844 पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी गई है।

कैबिनेट में लिए गए ये अहम फैंसले

कैबिनेट में फलों और सब्जियों सहित आयरन एवं प्लास्टिक पर गुड्स टैक्स खत्म किया गया।

हिमाचल के छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिसिटी पर ड्यूटी कम की गई।

हेलनेट पर 80 फ़ीसदी अनुदान देने का निर्णय।

राष्ट्रीय पोषाहार मिशन के तहत 5 जिलों में 89 पद भरने की स्वीकृति।

महिला एवं बाल विकास विभाग में SA के 13 पद भरने अनुबंध के आधार पर भरने की मंजूरी

स्कूल की गाड़ियों में स्पीड गवर्नर लगाने का निर्णय और 15 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ियां नहीं चलेगी।

हिमाचल में थर्मोकोल से बनने वाले गिलास कप प्लेट पर पूरी तरह से प्रतिबंध तीन महीनों के अंदर स्टॉक करना होगा खत्म।

हमीरपुर, चंबा और सोलन जिले में खुलेंगे 3 महिला थाने।