Follow Us:

कहीं धूप, कहीं धुंध, कहीं मूसलधार – जानें अब हिमाचल में मौसम क्‍या दिखाएगा रंग

शिमला, धर्मशाला और मंडी में झमाझम बारिश, कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी
कुल्लू में नाशपाती और सब्जियों का तुड़ान रुका, 28 ट्रांसफार्मर ठप, गांवों में अंधेरा
चंडीगढ़-मनाली एनएच पर भूस्खलन से रुक-रुककर यातायात बाधित, 21 से 23 तक ऑरेंज अलर्ट



हिमाचल प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। वीरवार को शिमला, धर्मशाला और मंडी सहित कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि 21 से 23 जुलाई तक भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। बारिश के कारण कुल्लू में नाशपाती और सब्जियों का तुड़ान बाधित हुआ है। 28 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं, जिससे कई गांवों में बिजली गुल है।

शिमला में दिन की शुरुआत धूप के साथ हुई, लेकिन दोपहर में तेज बारिश ने मौसम बदल दिया। मंडी, पंडोह, गोहर और जोगिंद्रनगर में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई। हमीरपुर में दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही। कुल्लू घाटी में बुधवार रात से वीरवार तक लगातार बारिश होने से नदी-नाले उफान पर हैं। धर्मशाला और पालमपुर में दोपहर बाद भारी बारिश हुई, जिससे धुंध छा गई।

चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर पंडोह और मंडी के बीच चार मील के पास भूस्खलन के कारण सड़क बार-बार बंद हो रही है। एनएचएआई ने मौके पर मशीनें तैनात कर दी हैं लेकिन बसों को मंडी और कुल्लू पहुँचने में 1.5 घंटे तक की देरी हो रही है।

प्रदेशभर में 169 सड़कें बंद, 73 बिजली ट्रांसफार्मर ठप और 64 पेयजल योजनाएं प्रभावित बताई जा रही हैं।