Follow Us:

बिलासपुर में डेंगू के ‘डंक’ ने मचाया हड़कंप, 23 मामले पॉजीटिव

समाचार फर्स्ट |

बिलासपुर जिले में डेंगू के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। शहर में डेंगू के चार नए मामले सामने आए हैं, जो विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है। डेंगू के रोकथाम के लिए विभाग शहर में स्प्रे करवा रहा है।

डेंगू के मामले बढ़ने से लोगों और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। शहर में चार नए डेंगू के मामले सामने आए। जिनका उपचार जिला अस्पताल में शुरू कर दिया गया है।

पिछले कुछ दिनों में शहर में डेंगू के 23 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। विभाग की अलग-अलग लोगों को घर-घर जाकर जागरुक कर रही हैं। शहर के वार्ड नंबर 8,9 और 5 में सबसे अधिक डेंगू के मामले सामने आए हैं।

सीएमओ वीके चौधरी का कहना है कि शहर के अभी तक 23 मामले डेंगू के सामने आ चुके हैं। जिनमें से 12 ठीक हो गए हैं और बाकी 11 का इलाज जारी है। सीएमओ ने लोगों से अपील की कि घर के आस पास पानी न जमा होने दें और कूलर को भी साफ रखें क्योंकि डेंगू का मच्छर जमा पानी में ही पैदा होता है।