Follow Us:

ब्यास किनारे न जाएं लोग, कभी भी खोले जा सकते हैं पंडोह डैम के गेट

समाचार फर्स्ट डेस्क |

ब्यास नदी के कैचमेंट एरिया में चोटियों पर बर्फ पिघलने से पंडोह बांध का जलस्तर बढ़ रहा है। जलस्तर निरंतर बढने के कारण बांध के गेट किसी भी समय खोले जा सकते हैं। कांगड़ा जिला प्रशासन ने ब्यास नदी के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और पर्यटकों से इस दौरान नदी से दूर रहने की अपील की है।

जिला राजस्व अधिकारी कांगड़ा बाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि जयसिंहपुर, देहरा और ज्वाली के उपमंडलाधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन को लोगों को सचेत करने के लिए कदम उठाने को कहा गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को टाला जा सके।