Follow Us:

मौसम ने फिर बदली करवट, मनाली-लाहौल की पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू

समाचार फर्स्ट |

मौसम के करवट बदलते ही मनाली और लाहौल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है। 15 हजार फुट से अधिक ऊंचाई वाले धुंधी जोत, मकरसवेद, शिकरवेद, हामटा जोत, इंद्र किला, हनुमान टिब्बा, चंद्रखणी, भृगु और दशौहर झील की पहाड़ियों सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरू हुआ है। दूसरी ओर लाहौल-स्पीति की वादियों में भी मौसम ठंडा हो गया है। लाहौल के बारालाचा दर्रे सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है।

4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन के अनुसार राज्य में आगामी 4 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। बुधवार व वीरवार को अधिकांश क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। परिस्थितियां सामान्य रहीं तो इस वर्ष मानसून के सामान्य बरसने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 28 जून से प्रदेश में बरसात शुरू हो जाएगी।