➤ नगरोटा विस क्षेत्र में 250 करोड़ से अधिक की पेयजल योजनाएं संचालित
➤ विकास पुरुष स्व. जीएस बाली की स्मृति में बाल मेले का समापन, निरीक्षण कुटीर का उद्घाटन
➤ सूखाहार सिंचाई परियोजना को मिली केंद्र से मंजूरी, 45 गांवों को मिलेगा लाभ
धर्मशाला, 27 जुलाई। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रविवार को नगरोटा बगवां में विकास पुरुष स्व. जीएस बाली की स्मृति में आयोजित चार दिवसीय बाल मेले के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग के माध्यम से लगभग 250 करोड़ रुपये की पेयजल योजनाएं संचालित की जा रही हैं ताकि आमजन को बेहतर पेयजल सुविधा सुनिश्चित हो सके।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिला कांगड़ा के लिए दो मध्यम सिंचाई परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जिनसे करीब 160 गांवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी। इससे हजारों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और कृषि उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित सूखाहार मध्यम सिंचाई परियोजना को भारत सरकार की जल शक्ति मंत्रालय की तकनीकी सलाहकार समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। यह परियोजना 219 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी, जिससे 2,186 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी और 24,120 ग्रामीणों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

इस मौके पर राज्य के आत्मनिर्भरता प्रयासों का उल्लेख करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश को मॉडल राज्य के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी स्वरोजगार योजना के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
बाल मेले के समापन अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने 2 करोड़ 94 लाख रुपये की लागत से निर्मित निरीक्षण कुटीर का भी लोकार्पण किया।
कार्यक्रम के दौरान पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने बाल मेला कमेटी की ओर से सराज आपदा राहत कोष के लिए 11 लाख रुपये का चेक उपमुख्यमंत्री को भेंट किया। इसके अतिरिक्त डा. बरमानी ने 1 लाख और कांगड़ा के पुजारियों ने 51 हजार रुपये का चेक राहत के लिए भेंट किया।
तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने अपने संबोधन में विकास पुरुष जीएस बाली को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें दूरदृष्टा और जनसेवक नेता बताया। उन्होंने कहा कि बाली जी ने हमेशा आम लोगों के हितों को प्राथमिकता दी।
इस अवसर पर विधायक विवेक शर्मा, केसीसीबी चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया, पूर्व विधायक अजय महाजन, लघु बचत बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रकाश कराड़, परिवहन निगम के उपाध्यक्ष अजय वर्मा, पूर्व प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा, सहकारी बैंक अध्यक्ष संजय चौहान सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



