➤ हिमाचल में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित
➤ कल कुल्लू, कांगड़ा और मंडी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
➤ मॉनसून सीजन में अब तक 161 मौतें, 1500 करोड़ से अधिक का नुकसान
हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है और बीते 24 घंटे के दौरान कई क्षेत्रों में भारी वर्षा दर्ज की गई है। शिमला सहित अन्य इलाकों में आज सुबह से हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शाहपुर में 157.5 मिमी, कांगड़ा में 140.4 मिमी और पालमपुर में 71.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि आज के दिन ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू और कांगड़ा में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है, जबकि कल 29 जुलाई को कुल्लू, कांगड़ा और मंडी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। उन्होंने कहा कि 30 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, उसके बाद 31 जुलाई से 2 अगस्त तक हल्की बारिश की संभावना है, विशेषकर निचले और मध्यवर्ती क्षेत्रों में।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार 20 जून से 27 जुलाई तक मॉनसून सीजन में 161 लोगों की मौत, 263 लोग घायल और 35 लोग लापता हो चुके हैं। प्रदेश को अब तक 1500 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। लगातार बारिश से भूस्खलन, सड़कें अवरुद्ध, नदी-नालों का जलस्तर बढ़ना और फसलों को नुकसान जैसी गंभीर स्थितियां बनी हुई हैं।



