जयराम सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने 9 IAS और 8 HPAS अधिकारी के तबादले और विभागों में फेरबदल किए हैं।
9 IAS में हुए बदलाव…
- प्रिसिंपल सेक्रेटरी(TCP) प्रबोध सक्सेना को ट्रेनिंग और FA का अतिरिक्त कार्यभार
- अजय शर्मा को डॉयरेक्टर(फाइंनेस) का अतिरिक्त कार्यभार
- बलबीर चंद वडालिया को रजिस्ट्रार(कॉपरेटिव सोसाइटी) लगाया, साथ ही डॉयरेक्टर ऑफ ट्रांसपोर्ट का अतिरिक्ता कार्यभार भी रहेगा
- राजीव शर्मा को एक्साइज एंड टैक्सटेशन का डॉयरेक्टर लगाया
- राकेश कुमार को स्टेट प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर(एग्रीकल्चर) और डॉयरेक्टर(टूरिस्म एंड सिविल) का अतिरिक्त कार्यभार
- हंस राज चौहान को एम्पॉवरमेंट ऑफ SC, OBC का डॉयरेक्टर लगाया, साथ ही उनके पास मेंबर सेक्रेटरी(चाइल्ड राइट्स) का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा
- नरेश कुमार लठ्ठ को डॉयरेक्टर ऑफ हेल्थ एंड सेफ्टी को लगाया
- मानसी सहाये को वापस मैनेजिंग डॉयरेक्टर (HP स्टेट कॉपरेटिव बैंक) लगाया
- सुदेश कुमार को मैनेजिंग डॉयरेक्टर (HPMC) शिमला लगाया
8 HPAS में बदलाव
- मनमोहन शर्मा को मिशन डॉयरेक्टर(नेशनल हेल्थ मिशन) लगाया
- रोहित जम्बाल को MC शिमला से हटाकर एलीमेंट्री एजुकेशन में लगाया
- राम कुमार गौतम एक्सिक्यूटिव डॉयरेक्टर(इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड) लगाया
- पंकज राय को MC शिमला का कमीश्नर लगाया
- कुमद सिंह को मैनेजिंग डॉयरेक्टर (टूरिज्म) लगाया
- घनश्याम चंद को मैनेजिंग डॉयरेक्टर(मिल्क फेड, टुटू) लगाया
- मनोज तोमर को सेक्रेटरी(स्टेट इन्फॉरमेशन कमीशन) लगाया
- एक्ता कापटा को जॉइंट सेक्रेटरी (IPH) लगाया